Cultural Activities

विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास एवं व्यक्तिव निर्माण हेतु महाविद्यालय में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ का आयोजन किया जाता है। महत्वपूर्ण दिवस, जयंती आदि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

छात्र-छात्राएँ अपनी अभिरूचि के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में अपनी सहभागिता दर्ज कराते है ।
साहित्यिक गतिविधि के अंतर्गत निबंध, वाद-विवाद, भाषण , तात्कालिक भाषण , प्रश्नमंच इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की जाती है ।

सांस्कृतिक गतिविधि के अंतर्गत महाविद्यालय में नृत्य (एकल एवं समूह) गायन (एकल एवं समूह) चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, सलाद सज्जा, पुष्प सज्जा, थाली सजावट इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की जाती है ।