// निडर, साहसी और बहादुरी के प्रतीक रूप में मनाया गया वीर बाल दिवस//
शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा जिला बालोद में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाता है, जो सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्रों अजीत सिंह और जुझार सिंह, मुगलों के खिलाफ लड़ाई में शहीद हो गए। इसके बाद, उनके दो छोटे पुत्र, जोरावर सिंह और फतेह सिंह, को मुगलों ने पकड़ लिया और उन्हें धर्म बदलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद, उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया। इनके शहादत को याद करने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है। उक्त कार्यक्रम के भाषण प्रतियोगिता में कुलेश, खोमेंद्र, खुमान, दिनेश, सुधा साहू, और आरती शामिल थे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में राधिका, विभा, प्रेरणा, लक्षणी, रीना, और चित्रकला में देवेंद्र, पायल निषाद, और प्रेरणा साहू शामिल थी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।