महाविद्यालय में कौशल विकास केंद्र में उत्तरदान के तहत 23 दिसम्बर से 5 जनवरी तक टिकुली कला कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र राकेश कुंभकार अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर द्वारा अपने जूनियर को प्रशिक्षित किया गया । सुश्री प्रभा शर्मा प्रभारी कौशल विकास समिति एवं सुश्री छाया वर्मा लेक्चरर पीजीडीसीए के मार्गदर्शन में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया ।